Jharkhand Income and Residential Certificate Form Download PDF: यहाँ आज आपके साथ साझा करने जा रहे है झारखण्ड निवास प्रमाण पत्र और जाती प्रमाण पत्र का आवेदन पत्र, यहाँ से Form को आसानी से Downlaod करके Print Out कर सकते है और अपना प्रमाण पत्र बना सकते है।
झारखण्ड में अभी सभी तरह के प्रमाण पत्र Online बन रहा है। लोगो को अपने जरुरत के लिए प्रमाण पत्र जल्द से जल्द चाहिए होता है, अपना समय बचने के लिए अपना Form यहाँ से डाउनलोड करके अपना Application form online apply जल्द करा सकते है।
Jharkhand Income and Residential Certificate Form
आज के समय में सभी काम जैसे: नौकरी बहाली, सरकारी योजना और बहोत से कामो में जाती, आया और निवास प्रमाण पत्र माँगा जाता है, बिद्यार्थी लोगो को इसका सब्जी जरुरी होता है क्यों की उसे स्कॉलशिप भी है.
इसकी मांग को देखते हुए हम “Jharkhand Residential Certificate Form” और “Jharkhand Income Certificate Form” का आवेदन पत्र यहाँ साझा करने जा रहे है, जिसे अप्प निचे दिए गए लिंक से Form को PDF file को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में आसानी से डोलोड कर Print Out निकल सकते है.
जाती प्रमाण पत्र का आवेदन पत्र के लिए यहाँ देखे: Jharkhand Caste Certificate Form PDF
आवेदन पत्र को प्रिंट आउट करने के बाद फॉर्म को पूरी अच्छी तरह से Fill-up करना है. इसके बाद अपनी सभी जरुरी कागजात के साथ Pragya Kendra या JharSewa से ऑनलाइन अप्लाई करा सकते है. आवेदन देने के बाद आपको 10-45 दिन के अंदर आपका प्रमाण पत्र बन जाता है, Pragya Kendra में ऑनलाइन करने के बाद पाना चालान-रसीद लेने मत भूलियेगा वो आपका साबुत होता है. निचे दिए गए Link से अपना फॉर्म को डाउनलोड करे –
Income Certificate Form | Click here |
Residential Certificate Form | Click here |
Declarations Form | Click here |
धन्यबाद JharGuru का उपयोग करने के लिए, झारखण्ड की तमाम जानकारी के लिए visit करते रहे. और फेसबुक पेज Like करे.